मोहम्मद अली के मौत से टूटा सचिन तेंदुलकर का ये सपना
04 जून, नई दिल्ली। खेल की दुनिया की सबसे महान हस्तियों में से एक पूर्व हैवीवेट मुक्केबाजी चैम्पियन मोहम्मद अली का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अली के परिवार के प्रवक्ता बॉब गुनेल ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को बताया, "अली पिछले 32 वर्षो से पार्किं सन बीमारी से जूझ रहे थे।
मोहम्मद अली के निधने के बाद दुनिया भर की बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रृध्दांजली दी जिसमें भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं।
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा “बचपन से ही मेरे हीरो। मेरी हमेशा से चाहत थी कि मैं एक दिन आप से मिल संकू लेकिन अब यह कभी नहीं होगा। “आरआईपी द ग्रेटेस्ट”.....
यहा देखें ट्विटर पर सचिन द्वारा की गई पोस्ट
उनके अलावा क्रिकेट की दुनिया की कई और नामी हस्तियों ने उन्हें ट्विटर पर उन्हें श्रृध्दांजली दी
भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा
RIP SIR MUHAMMAD ALI.most loveable,respected,biggest champion ever this world have seen.#cassuisclay #biggestsportman #legend # NO1 alwys