आईसीसी ने सईद अजमल के बॉलिंग करने पर लगाया प्रतिबंध

Updated: Tue, Feb 10 2015 18:14 IST

 9 सितंबर (नई दिल्ली) : आईससीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दुनिया के नंबर वन स्पिनर और पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अजमल के इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आईसीसी द्वारा स्वतंत्र जांच में अजमल के बॉलिंग एक्शन को अवैध पाया गया है जिसके बाद तत्काल प्रभाव से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मे  बॉलिंग किए जाने पर रोक लगा दी गई है। 

आईसीसी द्वारा जारी की गई प्रैस रीलीज में कहा गया है कि जांच में पाया गया है कि गेंदें करते वक्त अजमल का हाथ 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ जाता है है जो आईसीसी के नियमों के अनुसार गलत है। 

श्रीलंका दौरे के पहले टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका की टीम ने सईद अजमल के बॉलिंग एक्शन को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद 25 अगस्त को जांच के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था। ब्रिसबेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में उनके बॉलिंग एक्शन की जांच की गई जिसे अब आईसीसी ने अवैध ठहराया है। 

ताजा आईसीसी रैकिंग में सईद अजमल वन डे में नंबर 1 पर हैं।टी-ट्वंटी में नंबर 4 पर और टेस्ट क्रिकेट में नंबर 9 पर है। 

आईसीसी के नियम के अनुुसार सईद अजमल फिर से अपनी बॉलिंग एक्शन की जांच के अपील कर सकते हैं।

(Team Cricketnmore)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें