संजू सैमसन ने रिकॉर्डतोड़ पारी से मचाया धमाल, छक्के मारने के मामले में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा
15 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने बैंगलोर के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। सैमसन एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले भारतीय क्रिकेट बन गए हैं।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
सैमसन ने आरसीबी की गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 45 गेंदों मे नाबाद 92 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 छक्के और दो चौके लगाए। यह एक मैच में किसी भारतीय द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।
इस मामले में उन्होंन दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा। युवी ने साल 2014 में दिल् के खिलाफ हुए नाबाद 68 रन की पारी में 9 छक्के मारे थे।
एक आईपीएल मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम है। विजय ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई 127 रन की पारी में 11 छक्के लगाए थे।
सैमसन की इस पारी की बदौलत राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए।