5 अप्रैल (CRICKETNMORE)। कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान को लेकर टीम इंडिया के क्रिकेटर उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। इस बार भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मुद्दे पर उन्हें लताड़ा है।
अफरीदी ने मंगलवार को कश्मीर को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था कि“कश्मीर की स्थिति परेशान और बेचैन करने वाली है और आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए निर्दोषों को मारा जा रहा है। हैरानी है कि इस पर रोक लगाने के लिए यूनाइटेड नेशन और कोई अन्य संगठन कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।"
शिखर धवन ने सख्त लहजे में ट्वीट करते हुए लिखा,“ पहले खुद के देश की हालत सुधारो. अपनी सोच अपने पास रखो. अपने देश का जो हम कर रहे है वो अच्छा ही है और आगे जो करना है वो हमें अच्छे से पता है. ज्यादा दिमाग मत लगाओ शाहिद अफरीदी।
इससे पहले गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली औऱ कपिल देव ने इस मामले में अफरीदी को लताड़ा था।