टीचर्स डे पर अपने गुरू के लिए मैसेज कर इमोशनल हुए शिखर धवन, लिखी दिल को छूने वाली बात

Updated: Wed, Sep 05 2018 18:40 IST
Twitter

5 सितंबर। टीचर्स डे के अवसर पर हर कोई अपने गुरू को याद कर रहा है। टीम इंडिया के शिखर धवन भी इस अवसर पर अपने टीचर को याद करते हुए एक खास ट्विट किया है।

शिखर धवन ने अपने गुरू मदन भइया को याद किया है और ट्विट कर लिखा है कि 15 साल की उम्र से मैं उनके द्वारा दिए गए ज्ञान पर चल रहा हूं। धवन ने ये भी लिखा कि अभी भी मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं।

सभी जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिखर धवन पूरी तरह से भारत को अच्छी शुरूआत देने में नाकामयाब रहे हैं जिसके कारण फैन्स और कई क्रिकेट पंडितों ने आलोचना की है।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट फैन्स चाहेंगे कि भारत का यह गब्बर अपवा जौहर दिखाए और भारत को टेस्ट जीताने में अहम योगदान दें।

भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3- 1 से पिछड़ गई है और सीरीज भी हाथ से गंवा चुकी है। ऐसे में आखिरी टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए इज्जत बचाने जैसा होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें