धवन की धमाकेदार पारी से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर
जोहानसबर्ग, 18 फरवरी (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की ताबड़तोड़ 72 रनों की बदौलत भारत ने यहां यू वांडर्स स्टेडियम में रविवार को जारी पहले टी-20 मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 204 रनों का लक्ष्य दिया है।
यह टी-20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2015 में धर्मशाला में हुए मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान ज्यां पॉल ड्युमिनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के सलामी रोहित शर्मा ने भारतीय को ठोस शुरुआत देते हुए पहले ओवर में ही 18 रन जड़ दिए।
रोहित शर्मा (21) के आउट होने के बाद धवन ने कप्तान विराट कोहली (26) और मनीष पांडे (नाबाद 29) के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने 20 ओवारों में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या 13 रनों पर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका के लिए जूनियर डाला ने 47 रन देकर दो विकेट लिए।