शुभनम गिल को IPL से ठीक पहले मिली बड़ी कामयाबी, रोहित शर्मा, अंजिक्या रहाणे क्लब मे हुए शामिल
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (CRICKETNMORE)| सिएट लिमिटेड ने अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में मैन आफ द टूर्नामेंट रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ करार किया है। शुभमन के साथ किए गए इस करार से सिएट की टीम में एक और महत्वपूर्ण सदस्य जुड़ जाएगा, जिसमें पहले से ही रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन और महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर शामिल है। शुभम को अब खेल के हर प्रारुप में सिएट के लोगो वाले बैट के साथ खेलते हुए देखा जाएगा।
शुभमन ने न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सिएट के उपाध्यक्ष नीतीश बजाज ने कहा," अंडर-19 वल्र्ड कप के स्टार खिलाड़ी शुभमन के साथ विज्ञापन करने पर हस्ताक्षर करते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है। सिएट में हम नई प्रतिभा को पहचानने और उनके क्रिकेट की यात्रा में सहयोग एवं प्रोत्साहन देने का प्रयास करते हैं। हमें विश्वास है शुभमन भारत के भावी क्रिकेट सुपरस्टार बन सकते हैं। सिएट परिवार में हूम उनका स्वागत करते हैं।"
शुभमन ने कहा, "सिएट क्रिकेट परिवार का हिस्सा बनकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है, जिससे रोहित सर और अजिंक्य सर जैसे भारतीय क्रिकेट के कुछ बेहतरीन नाम जुड़े हुए हैं। मैं सिएट के साथ एक लंबी पारी खेलना चाहता हूं।"