सिडल के निशाने पर होगी मिस्बाह और यूनिस की अनुभवी जोड़ी

Updated: Tue, Feb 03 2015 19:04 IST

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने कहा है कि बुधवार से दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट में कप्तान मिस्बाह उल हक और यूनिस खान की अनुभवी जोड़ी उनके निशाने पर होगी।

सिडल ने कहा कि 10 विकेट हासिल करना अहम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें 10 विकेट चटकाने की जरूरत होगी, यह मायने नहीं रखता कि किसका विकेट मिलता है। लेकिन कुछ अनुभवी खिलाड़ियों जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों यूनिस और कप्तान मिस्बाह का विकेट चटकाना होगा। हालांकि इनका विकेट हासिल करना मुश्किल होगा।"

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम हमेशा कप्तान पर दबाव बनाना चाहते हैं। हम शीर्ष के खिलाड़ियों को निशाना बनायेंगे।" पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी का खुलासा एक दिवसीय श्रृंखला 0.3 से गंवाने के दौरान ही हो गया था और वे निश्चित रूप से दबाव में होंगे क्योंकि मिस्बाह बल्लेबाजी फार्म से जूझ रहे हैं, उन्होंने पिछली चार टेस्ट पारियों में केवल 67 रन ही बनाये हैं।

सिडल के मिशेल जानसन के साथ दुबई स्टेडियम की सूखी पिच पर नयी गेंद साझा करने की संभावना है। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिये ज्यादा मददगार नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें