स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्राफ्ट द्वारा प्रतिबंध के खिलाफ अपील न करने पर इस दिग्गज ने की ताऱीफ

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 6 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच ने बॉल टेम्परिंग मामले में प्रतिबंधों के खिलाफ अपील न करने के स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्राफट के फैसले की प्रशंसा की है। स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्राफट को दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग ( गेंद से छेड़छाड़) करने का दोषी पाया गया था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मामले की जांच के बाद स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का और बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजी कोच कैटिच ने कहा," तीनों खिलाड़ियों ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं की है। इसके लिए खिलाड़ियों की तारीफ करनी चाहिए जिन्होंने सजा को स्वीकार कर लिया है।"

उन्होंने कहा कि तीनों अच्छे युवा हैं। दुर्भाग्य से उन्होंने एक बड़ी गलती की। सभी कभी न कभी अपनी जिंदगी में कोई न कोई गलती करते हैं। पूरी उम्मीद है कि तीनों प्रतिबंध की अवधि पूरी होने के बाद और बेहतर खिलाड़ी बनकर लौटेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें