श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान, इस कमाल के बल्लेबाज को मिला मौका

Updated: Thu, Dec 15 2016 00:18 IST
साऊथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका इमेज ()

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। 26 दिसम्बर से पोर्ट एलिज़ाबेथ में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए फाफ डु प्लेसिस को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

IN PICS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस, देखकर दिवाने हो जाएगें

एबी डिविलियर्स, मोर्ने मोर्कल, और रिली रोसो चोटिल होने के कारण चयन प्रकिया के लिए उपलब्ध नही थे।

24 वर्षीय थयूनिस डी ब्रुयन को टीम में मौका दिया गया है जिन्होंने पिछले कुछ समय में  साउथ अफ्रीका ए लेवल और अपनी फ्रेंचाइज टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच का हिस्सा रहे स्पिनर तबरेज़ शम्सी को भी टीम में बाहर कर दिया गया है। जबकि तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को टीम में वापस बुलाया गया है।

PHOTOS: कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, अदाएं देखकर आपका दिल मचल जाएगा

बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 2-6 जनवरी तक केपटाउन और तीसरा टेस्ट 12-16 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज और पांच मैचों की वन डे सीरीज भी खेलेगी।

साउथ अफ्रीका टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, तेम्बा बावुमा, स्टीफन कुक, थयूनिस डी ब्रुयन, क्विंटन डि काक, जेपी डुमिनी, डीन एल्गर, केशव महाराज, वेन पार्नेल, वर्नोन फिलैंडर, कागिसो रबाडा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें