भारत के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का एलान, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी

Updated: Tue, Aug 15 2017 23:17 IST
श्रीलंका क्रिकेट टीम ()

15 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के हाथों मिली टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 की करारी हार के एक दिन बाद श्रीलंका ने पांच वन डे मैचों की सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। 

टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हुए असेला गुणारत्ने के ठीक होने में अभी समय लगेगा। उनकी जगह ऑलराउंडरा थिसारा परेरा की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा मिलिंदा सिरीवर्दाना को भी वन डे सीरीज में मौका दिया गया है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS    

इसके अलावा भारत के अलावा टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले मलिंदा पुष्पककुमारा और युवा गेंदबाज युवा फर्नांडो पर सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। पुष्पककुमारा और फर्नांडो दोनों ने अभी तक वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। 

टीम के एलान के बाद वन डे टीम के नए कप्तान उपुल थरंगा ने फैंस से श्रीलंकन फैंस से इस मुश्किल वक्त में टीम को सपोर्ट करने की अपील की है। 

आपको बता दें कि श्रीलंका को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है और ऐसे में टीम का इरादा सीमित ओवर के खेल में अच्छा प्रदर्शन करने का होगा। भारत-श्रीलंका वन डे सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त से खेला जाएगा। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

वन डे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम इस प्रकार है। 

उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दानुस्का गुनाथिलका, कुशल मेंडिस, चामरा कपुगेदेरा, मिलिंदा सिरीवार्दना, मलिंडा पुष्पककुमारा, अकिला दानंज्या, लक्षन संदाकन, थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दुश्मंथा चमीरा, विश्वा फर्नांडो

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें