झटका: चैपियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम बाहर हई तो भारत के लिए टूर्नामेंट का कोई मतलब नहीं

Updated: Thu, May 04 2017 17:32 IST
झटका: चैपियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम बाहर हई तो भारत के लिए टूर्नामेंट का कोई म ()

4 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां बीसीसीआई और आईसीसी के बीट रिवेन्यू शेयरिंग को लेकर बहस तेज हो गई है तो वहीं भारत में चैंपियंस ट्रॉफी के ब्राडकॉस्टर स्टार इंडिया की रातों की नींद उड़ गई है।

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल नहीं होने के संभावनों को देखकर स्टार इंडिया ने आईसीसी को इस बाबत एक पत्र लिखा है जिसमें भारत के ना खेलने पर होने वाले नुकसान के अलावा कई बातों का जिक्र किया गया है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

स्टार इंडिया ने पत्र में आईसीसी को लिखा है कि यदि भारत चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलते हैं तो इस बड़े टूर्नामेंट का महत्व खत्म हो जाएगा। स्टार इंडिया ने ये भी कहा है कि अभी से ही व्यवसायिक लेवल पर काफी क्षति हो गई है।

आपको बता दें स्टार इंडिया को मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गुप्ता ने पहले ब्राडकास्टर्स को विश्वास दिलाते हुए कहा था कि टूर्नामेंट से पहले आईसीसी और बीसीसीआई अपने मुद्दे सुलझा लेगें लेकिन अभी तक ऐसा कुछ दिखता नजर नहीं आ रहा है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आपको बता दें कि सीओए ने पहले ही बता दिया है कि यदि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम नहीं भेजती है तो वो सुप्रिम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। अब देखना है कि बीसीसीआई आने वाले समय में इस मसले पर फैसला कब लेती है। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब एक माह का भी समय नहीं बचा है। भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच चिंता बढ़ती जा रही है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें