भुवनेश्वर कुमार की मदद से टीम इंडिया के लिए तैयार हो रहा है ये खतरनाक तेज गेंदबाज
11 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में 95 लाख रुपये खर्च कर युवा गेंदबाज बासिल थम्पी को टीम में शामिल किया। पिछले साल आईपीएल में थम्पी ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था और टीम के लिए 12 मैचों में 11 विकेट झटककर 'इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी जीता था।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
न्यजू एसेंजी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्हें टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से काफी अनुभव हासिल करने का होगा। भुवनेश्वर इस बार हैदराबाद टीम के उप-कप्तान हैं।
इस पर थम्पी कहते हैं, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उनके साथ अभ्यास कर रहा हूं। गेंदबाजी कर रहा हूं। उनसे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।"
बकौल थम्पी, "मुझे उनसे काफी कुछ टिप्स मिल रहे हैं। एक तेज गेंदबाज के तौर पर जरूरी होता है कि आपको फिल्डिंग किस तरह लगानी है। इस बारे में पता हो। इसको लेकर भुवनेश्वर से मुझे काफी कुछ नया जानने को मिला है।"
पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए थम्पी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए।
ऐसे में आईपीएल के जरिए अंतिम एकादश में जगह हासिल करने के बारे में उन्होंने कहा, "मेरा ऐसा कुछ सोचना नहीं है। मैं जैसा हूं, वैसे ही रहते हुए खेलना चाहता हूं। मैंने पिछले साल ही यॉर्कर गेंदों पर ध्यान दिया था और अब भी इसी पर ही टिका रहूंगा। टीम में जगह बनाने को लेकर मैंने कोई योजना तैयार नहीं की है।"
इस बार डेविड वॉर्नर टीम में नहीं हैं और हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। उनकी शैली अलग है। ऐसे में विलियमसन टीम को ट्रॉफी तक लेकर जा पाएंगे? इस बारे में थम्पी ने कहा, "मैं विलियमसन के नेतृत्व में टीम में शामिल होकर काफी खुश हूं। वह काफी शांत और सुलझे हुए इंसान हैं। उनके रहते हुए हमें अभ्यास के समय किसी प्रकार का दबाव नहीं होता है और उनसे जब चाहें आसानी से बात कर लेते हैं। वह टीम को और भी ऊर्जा देंगे।"