कोलकाता, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद आज जब यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत की हैट्रिक की होगी। हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रायल्स को नौ विकेट और दूसरे मैच में मुंबई को एक विकेट से हराया था।
हैदराबाद इस समय काफी संतुलित नजर आ रही है और उसके बल्लेबाज तथा गेंदबाज दोनों ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
गेंदबाजी में हैदराबाद के पास काफी विविधता है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले मैच में नहीं खेले थे। भुवनेश्वर यदि इस मैच में भी नहीं खेलते हैं तो इससे कोलकाता के लिए थोड़ी आसानी हो सकती है।
कोलकाता और हैदराबाद की टीमें अब तक 12 बार आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें कोलकाता ने आठ और हैदराबाद ने चार मैचों में जीत दर्ज की है।
संभावित टीम
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार/ संदीप शर्मा, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, युसूफ पठान, राशिद खान, शाकिब अल हसन,बिली स्टानलेक।