विजय हजारे ट सेमीफाइनल में शाहरूख खान- दिनेश कार्तिक की पारी ने जीताया तमिलमाडु को
23 अक्टूबर। विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के सेमीफाइनल 2 में तमिलनाडु ने गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मैच में गुजरात ने बेंगलुरु में पहले बल्लेबाजी की और 40 ओवर वाले मैच में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन ध्रुव रावल ने बनाए।
ध्रुव रावल ने 40 रनों की पारी खेली तो वहीं अक्षर पटेल ने 37 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के योगदान के कारण गुजरात की टीम किसी तरह 177 रन पर पहुंच पाने में सफल रही।
तमिलनाडु के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और एम मोहम्मद ने 6 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर (1), नटराजन (1), अश्विन (1) मुर्गन अश्विन ने 1 विकेट चटकाए।
वहीं तमिलनाडु के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने 47 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली तो वहीं शाहरूख खान ने तेजी से 46 गेंद पर 56 रन बनाकर तमिलनाडु को 39वें ओर में 5 विकेट से जीत दिला दी। अभिनव मुकुंद ने 32 रनों की पारी खेली।