ब्रैंडन मैकुलम ने दी चेतावनी, इस वजह से जल्द खत्म हो जाएगा टेस्ट क्रिकेट

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

नई दिल्ली, 13 मई (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का मानना है कि टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता के कारण टेस्ट क्रिकेट जीवित नहीं रह पाएगा। 36 साल के मैकुलम ने वर्ष 2016 के शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले मैकुलम मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सहित दुनियाभर के टी-20 लीगों में खेल रहे हैं। 

मैकुलम ने क्रिकेट मंथली को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट नहीं बच पाएगा क्योंकि कितनी टीमें हैं, जो इसे खेल सकती हैं।" 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

मैकुलम ने कहा कि उन्होंने हमेशा से टेस्ट क्रिकेट का सम्मान किया और उनके लिए यह खेल का सबसे अच्छा था। 

 

उन्होंने कहा, "मैं भी एक यथार्थवादी हूं और लोग टी-20 देख रहे हैं। सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि टीवी समाज भी बदल रहा है क्योंकि लोगों के पास टेस्ट क्रिकेट को देखने के लिए चार या पांच दिन नहीं हैं। वे दिन का पहला सत्र और पांचवें दिन आखिरी सत्र ही देखना चाहते हैं।" 

मैकुलम ने टी-20 क्रिकेट में अब तक कुल 9000 से भी अधिक रन बनाए हैं और सर्वाधिक रनों के मामले में वह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मौजूदा समय में वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं। मैकुलम ने आईपीएल के सभी 11 सत्रों में हिस्सा लिया है।  
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें