भारत के खिलाफ टी- 20 में विराट एंड कंपनी पर कहर बनकर टूट सकते हैं ये दो श्रीलंकाई दिग्गज

Updated: Wed, Sep 06 2017 15:48 IST
श्रीलंका बनाम भारत ()

6 सितंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच एक मात्र टी-20 मैच खेला जाना है। ऐसे में जहां भारत की टीम टी- 20 भी जीतकर श्रीलंकाई टीम का पूर्ण सफाया करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए यह टी- 20 मैच खेलेगी। ऐसे में जानते हैं भारतीय टीम को टी- 20 में श्रीलंका के किन 2 दिग्गज से बचकर रहना होगा।  बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

 

 

एंजेलो मैथ्यूज
भले ही वनडे में एंजेलो मैथ्यूज कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए लेकिन टी- 20 में एंजेलो मैथ्यूज यदि अपने फॉर्म में रहे तो भारतीय गेंदबाजी की खबर आसानी के साथ ले सकते हैं। टी- 20 में एंजेलो मैथ्यूज हमेशा धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं। यदि एंजेलो मैथ्यूज वनडे की ही तरह कुछ समय तक बल्लेबाजी करते रहे तो इसमें कोई शक नहीं कि श्रीलंका मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर लेगा। सभी जानते हैं कि टी- 20 में मैच का पासा एक या दो ओवर में ही बदल जाता है।

बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

इसलिए श्रीलंकाई खेमा ये दुआ कर रहा होगा कि एंजेलो मैथ्यूज आज अच्छी बल्लेबाजी करें। इंटरनेशनल टी- 20 में एंजेलो मैथ्यूज ने अबतक 68 मैच खेले हैं और 119.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 1047 रन बनाए हैं। वर्तमान श्रीलंकाई टीम में एंजेलो मैथ्यूज ही श्रीलंका के तरफ से टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं।

 

 

अकिला धनंजय (श्रीलंका)
श्रीलंका के युवा स्पिनर अकिला धनंजय भारत के खिलाफ टी- 20 में अपनी फीरकी के जाल में बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं। अकिला धनंजय  ने वनडे में भारत के बल्लेबाजों को परेशान किया है। ऐसे में इस टी- 20 मैच में भारत के बल्लेबाजों को संभल कर अकिला के 4 ओवर निकालने होगें। वैसे लसिथ मलिंगा भी टी- 20 में काफी असरदार गेंदबाज साबित होते हैं।

बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

यही कारण है कि अब तक लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका के लिए टी- 20 इंटरनेशनल में गजब की गेंदबाजी कर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। मलिंगा के नाम इस समय 92 विकेट दर्ज हैं। भारत के खिलाफ भी मलिंगा टी- 20 में अच्छी गेंदबाजी कर भारत के बल्लेबाजों को परेशान करने की भरपूर कोशिश करेगें।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें