राहुल और धवन ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, भारत के 85 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा नहीं हुआ कभी

Updated: Thu, Aug 03 2017 11:23 IST

3 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारत के 85 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब दो ऐसे बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत की है जिनका टेस्ट में बेस्ट स्कोर 190 के क्रम में रहा है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

टेस्ट में केएल राहुल का बेस्ट स्कोर 199 रन रहा है जो उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में बनाया था। जबकि शिखर धवन का बेस्ट स्कोर 190 रन है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान बनाए। 

राहुल और धवन ने मिलकर दूसरे टेस्ट मैच में भारत को तेज शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 56 रन जोड़े। लेकिन आतिशी पारी खेलने के चक्कर में धवन दिलरूवन परेरा की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट हो गए।ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें