Tilak Varma को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IND vs NZ T20I सीरीज के लिए Team India की स्क्वाड का बन सकते हैं हिस्सा

Updated: Fri, Jan 09 2026 13:30 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) चोटिल हैं, जिस वज़ह से वो बुधवार, 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) के शुरुआती तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब तिलक वर्मा की रिप्लसमेंट बनकर भारतीय टी20 स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): तिलक वर्मा की रिप्लेसमेंट के तौर पर 31 साल के अनुभवी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को भारतीय टी20 स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है जो कि भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं और लगभग 30 की औसत से 1104 रन बना चुके हैं। जान लें कि श्रेयस बेहद ही गज़ब की फॉर्म में हैं और उन्होंने साल 2025 के आईपीएल में 50 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 17 मैचों में 604 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि श्रेयस के पास कुल 240 टी20 मैचों का अनुभव जिसमें उनके नाम 6578 रन दर्ज हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): हमारी लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी 28 साल के ऋषभ पंत हैं, जो कि भारतीय टीम को एक विकेटकीपिंग ऑप्शन भी देंगे। 28 साल के ऋषभ देश के लिए 76 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1209 रन बनाए। बताते चले कि ऋषभ एक आक्रमक खिलाड़ी हैं, जो कि टी20 फॉर्मेट में कुल 216 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 31 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 5291 रन जोड़े हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): तिलक वर्मा की रिप्लेसमेंट के लिए हमने तीसरे और आखिरी खिलाड़ी के तौर पर 28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ को चुना है जो कि टी20 क्रिकेट में लगभग 40 की औसत और 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट रखते हैं। खास बात ये है कि ऋतुराज किसी भी पॉजिशन पर बैटिंग करने की काबिलियत रखते हैं और कुल 151 टी20 मैचों में 5002 रन ठोक चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल की 20 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक के साथ 633 रन बनाए हैं। यही वज़ह है वो भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें