Mustafizur Rahman को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2026 के लिए KKR का बन सकते हैं हिस्सा
IPL 2026: बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आने वाले आईपीएल 2026 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दरअसल बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को उन्हें अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश दे दिया है। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब मुस्तफिजुर रहमान की रिप्लेसमेंट बनकर आईपीएल 2026 के लिए KKR की स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं।
अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph): कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुस्तफिजुर रहमान की रिप्लेसमेंट के तौर पर वेस्टइंडीज के लंबे कद के तेज गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ को अपनी स्क्वाड में शामिल कर सकती है। 29 साल के अल्जारी जोसेफ 168 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने 200 विकेट चटकाए हैं। जान लें कि वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी चैंपियन टीम का हिस्सा रहे चुके हैं। IPL में उनके नाम 22 मैचों में 21 विकेट दर्ज हैं।
रिले मेरेडिथ (Riley Meredith): हमारी लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के रफ्तार के सौदागर रिले मेरेडिथ हैं, जो कि अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को डराकर आउट करते हैं। इस 29 साल के गेंदबाज़ के पास 144 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 193 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 18 मैचों में 19 विकेट झटके हैं।
आकाश मधवाल (Akash Madhwal): कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2026 के लिए मुस्तफिजुर रहमान की जगह भारत के उत्तराखंड के तेज गेंदबाज़ आकाश मधवाल को भी अपनी स्क्वाड में जोड़ सकती है जो कि अपनी सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। 32 साल के आकाश 56 टी20 मैचों में 61 विकेट ले चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर उनके आईपीएल करियर की तो उन्होंने ये टूर्नामेंट अब तक मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए खेला है जिनके लिए गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 17 मैचों में 23 विकेट चटकाए। साल 2023 के सीजन में तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ 8 मैचों में 14 विकेट झटके थे।