Punjab Kings के ऑलराउंडर ने KKR के बल्लेबाज़ को दिखाया आईना, OUT करके लिया छक्के का बदला; देखें VIDEO
Mitchell Owen vs Tim Seifert Video: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का 15वां सीजन (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां सोमवार, 29 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) की टीम आमने सामने है। गौरतलब है कि ये मुकाबला तस्मानिया के निंजा ग्राउंड में हो रहा है जहां आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल ओवेन (Mitchell Owen) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के नए विस्फोटक बैटर टिम सेफर्ट (Tim Seifert) से बदला लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये पूरी घटना मेलबर्न रेनेगेड्स की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिली। होबार्ट की टीम के लिए यहां ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन गेंदबाज़ी करने आए थे जिसकी पहली चार गेंदों में से तीन टिम सेफर्ट ने खेली और बिना कोई लिहाज़ किए एक करार चौका और एक गज़ब का छक्का जड़ा।
टिम सेफर्ट का ऐसा आक्रमक अंदाज़ देखकर मिशेल ओवल भी पूरी तरह चार्ज हो गए और उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी से बदला लेने का मन बना लिया। यहां मिशेल ने अपनी अगली बॉल बेहद समझारी दिखाकर ऑफ साइड में बाहर डिलीवर की जिस पर टिम सेफर्ट बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपने बैट का ऐज लगा बैठे।
इसके बाद होना क्या था, वो बॉल सीधा विकेटकीपर के हाथों में गई और इस तरह मिशेल ओवल ने टिम सेफर्ट को आउट करके उनसे अपना बदला ले लिया। जान लें कि टिम सेफर्ट 14 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। BBL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से मिशेल ओवन और टिम सेफर्ट की बैटल का पूरा वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
एक बार फिर बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल ओवल आईपीएल 2026 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नज़र आएंगे जिन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर टिम सेफर्ट तीन बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा होंगे, जिन्हें मिनी ऑक्शन में 1.50 करोड़ मिले हैं।