SL vs PAK T20: श्रीलंका टूर के लिए हुआ पाकिस्तान की टी20 स्क्वाड का ऐलान, बाबर आज़म समेत इन 4 बड़े खिलाड़ियों के नाम गायब
SL vs PAK T20: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साल 2026 में जनवरी के महीने में श्रीलंका का टूर करना है जहां वो मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। गौरतलब है कि इस टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस टीम में बाबर आज़म (Babar Azam) समेत कई बड़े खिलाड़ियों के नाम गायब हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के चार बड़े खिलाड़ी बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिज़वान मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया का डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग खेल रहे हैं जिसके कारण वो श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। यही वज़ह है वो PCB द्वारा श्रीलंका टूर के लिए घोषित की गई पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पाकिस्तान के इन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 23 साल के विकेटकीपर अनकैप्ड खिलाड़ी ख्वाजा नफे की किस्मत खुल गई है और उन्हें देश की 15 सदस्यीय टीम में चुन लिया गया है।
उनके अलावा पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान की किस्मत ने भी पलटी ली है और वो टी20 टीम में वापसी आ गए हैं। जान लें कि 27 साल के शादाब के पास 112 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के लिए 112 विकेट चटकाए और 792 रन बनाए। बताते चलें कि श्रीलंका टूर पर सलमान अली आगा ही पाकिस्तानी टीम की अगुवाई करेंगे।
पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।
श्रीलंका-पाकिस्तान सीरीज का शेड्यूल
Also Read: LIVE Cricket Score
पहला T20I, 7 जनवरी, दांबुला
दूसरा टी20I, 9 जनवरी, दांबुला
तीसरा टी20 मैच, 11 जनवरी, दांबुला