जिम्बाब्वे के कप्तान Sikandar Raza के परिवार पर आई दुखद घड़ी, छोटे भाई ने 13 साल की उम्र में तोड़ा दम

Updated: Wed, Dec 31 2025 23:20 IST
Image Source: Google

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के लिए साल का अंत बेहद दुखद रहा। उनके 13 वर्षीय छोटे भाई मोहम्मद महदी (Muhammad Mahdi) का निधन हो गया। महदी एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZC) ने रजा और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर और टी20 टीम के कप्तान सिकंदर रजा को निजी जिंदगी में बड़ा झटका लगा है। उनके छोटे भाई मोहम्मद महदी का सोमवार, 29 दिसंबर को 13 साल की उम्र में निधन हो गया। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि मोहम्मद महदी जन्म से ही हीमोफीलिया नाम की दुर्लभ जेनेटिक बीमारी से पीड़ित थे। इस बीमारी में खून ठीक से जमता नहीं है, जिसके चलते हालिया स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण उनकी जान चली गई। बोर्ड ने इस दुखद घटना को परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक बयान में सिकंदर रजा और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। बयान में कहा गया कि बोर्ड, मैनेजमेंट, खिलाड़ी और स्टाफ सभी इस मुश्किल वक्त में रजा परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से उन्हें हिम्मत देने की प्रार्थना करते हैं।

सिकंदर रजा हाल ही में यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशल लीग टी20 (ILT20 2025) में शारजाह वॉरियर्ज़ की ओर से खेलते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैचों में 171 रन बनाए और 10 विकेट भी झटके। हालांकि, उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही और अंक तालिका में सबसे नीचे रही।

Also Read: LIVE Cricket Score

आने वाले समय की बात करें तो सिकंदर रजा फरवरी से मार्च तक खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। जिम्बाब्वे को इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और ओमान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को ओमान के खिलाफ करेगी, लेकिन उससे पहले टीम चाहेगी कि रजा को इस निजी दुख से जल्दी उभरने की हिम्मत मिले।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें