Ashes 2025-26: इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा,मेलबर्न में मिली थी हार
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (4 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा हो गई है। फाइनल मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को इसकी पुष्टि…
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (4 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा हो गई है। फाइनल मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
बता दें कि मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 15 साल बाद अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि पांच मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है।
इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।