AFG vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानी टीम की घोषणा, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
AFG vs WI T20: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 19 जनवरी से वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने है जिसके लिए उन्होंने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अफगानी टीम में नवीन उल हक, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान और फज़ल हक फारूकी जैसे अनुभवी…
AFG vs WI T20: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 19 जनवरी से वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने है जिसके लिए उन्होंने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अफगानी टीम में नवीन उल हक, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान और फज़ल हक फारूकी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का पूरा स्क्वाड: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह ओमरजाई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई।