IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान! एक नहीं, तीन धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Sat, Jan 03 2026 17:21 IST
Image Source: Google

IND vs NZ ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड में एक नहीं, बल्कि तीन दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, भारत की वनडे टीम में कैप्टन शुभमन गिल, वाइस कैप्टन श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। जान लें कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। वहीं मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया टूर पर ODI में खराब प्रदर्शन करने के बाद ड्रॉप कर दिया गया था। ऐसे में अब ये तीनों ही खिलाड़ी वनडे इंटरनेशनल में वापसी करने को उत्सुक होंगे। हालांकि श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं, ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

बताते चलें कि इन तीनों ही खिलाड़ियों की वापसी के साथ अब भारतीय स्क्वाड से ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल का पत्ता कट चुका है। इसके अलावा भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को BCCI COE से एक मैच में 10 ओवर करने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला है। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप और हार्दिक के वर्कलोड को मद्देनज़र रखते हुए उनका ODI टीम में चयन नहीं किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि एशोल, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें