'अगर आपको ड्रॉप कर दिया जाए..', KKR से रिलीज होने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान ने तोड़ी चुप्पी
आईपीएल (IPL) 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम से रिलीज कर दिया। बीसीसीआई के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया, जिस पर अब खुद मुस्ताफिजुर ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदे गए मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग की शुरूआत से पहले रिलीज कर दिया। यह फैसला शनिवार (3 दिसंबर) को बीसीसीआई के निर्देश के बाद लिया गया।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया बयान में बताया था कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों से जुड़े हालात को लेकर भारत में बढ़ती नाराजगी के बीच केकेआर को मुस्ताफिजुर को रिलीज करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक बयान जारी कर इस फैसले की पुष्टि की।
KKR ने अपने बयान में कहा कि बोर्ड के निर्देशों और सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से रिलीज किया गया है। साथ ही बीसीसीआई ने KKR को नियमों के तहत रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति भी दे दी है।
अब इस पूरे मामले पर मुस्ताफिजुर रहमान ने भी चुप्पी तोड़ी है। BDcrictime से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर आपको ड्रॉप कर दिया जाए तो आप और क्या कर सकते हैं?” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि मुस्ताफिजुर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने थे। अगर वह आईपीएल 2026 में खेलते, तो महज 12 और मैच खेलकर शाकिब अल (71 मैच) हसन को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन सकते थे।
मुस्ताफिजुर रहमान अब तक आईपीएल में 60 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 28.45 की औसत से 65 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.13 रही है। वह इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड:
अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रामनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, फिन एलन, तेजस्वी सिंह, टिम सीफर्ट, कैमरून ग्रीन, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, प्रशांत सोलंकी, मथीशा पथिराना, कार्तिक त्यागी, रचिन रवींद्र और आकाश दीप।