विजय हजारे ट्रॉफी: दिल्ली ने हासिल किया 321 रन का टारगेट, जीत की हैट्रिक के साथ ग्रुप-डी में 'नंबर-1'

Updated: Mon, Dec 29 2025 20:14 IST
Image Source: IANS
Vijay Hazare Trophy: दिल्ली ने सोमवार को केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में 321 रनों का पीछा करते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में जीत की हैट्रिक के साथ दिल्ली ग्रुप-डी की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।

मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सौराष्ट्र ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 320 रन बनाए।

इस टीम के लिए कप्तान हार्विक देसाईं और विश्वराज जडेजा ने पहले विकेट के लिए 45 रन जुटाए। हार्विक 28 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 62 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। यहां से विश्वराज जडेजा ने समर गज्जर के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।

इस टीम ने 184 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विश्वराज जडेजा ने रुचित अहीर के साथ छठे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

विश्वराज ने 104 गेंदों में 1 छक्के और 13 चौकों के साथ 115 रन बनाए, जबकि रुचित ने 65 गेंदों में 95 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम के लिए नवदीप सैनी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि प्रिंस यादव ने 2 विकेट निकाले।

इस टीम ने 184 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विश्वराज जडेजा ने रुचित अहीर के साथ छठे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

विपक्षी खेमे से चिराग जानी और हितेन ने 2-2 विकेट निकाले। चेतन सकारिया, अंकुल पंवार और प्रेरक के हाथ 1-1 विकेट लगा।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें