जन्मदिन विशेष: नितीश राणा के लिए 2025 घर वापसी का साल रहा

Updated: Fri, Dec 26 2025 09:26 IST
Image Source: IANS
Kolkata Knight Riders: आक्रामक बल्लेबाज, बेहतरीन फील्डर और उपयोगी गेंदबाज नितीश राणा का कद भारतीय क्रिकेट में उनकी क्षमता के मुताबिक नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बहुत कम मौके मिले हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से उन्होंने अपना नाम बनाया है, इसके बावजूद उनके करियर में अस्थिरता रही है। उनकी घरेलू टीम और आईपीएल टीम भी बदलती रही है, लेकिन साल 2025 उनके लिए घर वापसी का साल रहा है।

नितीश राणा का जन्म दिल्ली में 27 दिसंबर 1993 को हुआ था। बचपन से ही उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा और इसके लिए कड़ी मेहनत की।

2013 में पहली बार दिल्ली के लिए उन्होंने लिस्ट ए में डेब्यू किया। उसी साल टी20 और 2015 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया। राणा आक्रामक बल्लेबाज हैं और बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी इसी क्षमता की वजह से पहली बार आईपीएल में 2016 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा।

मुंबई के लिए राणा 2016 और 2017 में खेले। 2017 में उन्हें मौका मिला और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। सीजन के 13 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 333 रन बनाए।

2018 में आईपीएल में उन्हें केकेआर ने खरीदा। राणा को एक क्रिकेटर के तौर पर बड़े मौके और पहचान केकेआर में आने के बाद ही मिला। केकेआर में रहते हुए ही उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू का भी मौका मिला। 2018 से 2024 के बीच राणा टीम के एक भरोसेमंद शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रहे। राणा ने आईपीएल 2023 में केकेआर की कप्तानी भी की।

2023 तक राणा का आईपीएल में केकेआर और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के साथ सफर अच्छा रहा। 2024 उनके लिए बड़ी निराशा और उथल-पुथल लेकर आया है। वह अपनी घरेलू टीम दिल्ली को छोड़ उत्तर प्रदेश का हिस्सा बन गए। वहीं आईपीएल 2024 में केकेआर ने मात्र 2 मैचों में खेलने का मौका दिया।

आईपीएल 2025 में राणा का केकेआर का साथ भी छूट गया। वह इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले।

2023 तक राणा का आईपीएल में केकेआर और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के साथ सफर अच्छा रहा। 2024 उनके लिए बड़ी निराशा और उथल-पुथल लेकर आया है। वह अपनी घरेलू टीम दिल्ली को छोड़ उत्तर प्रदेश का हिस्सा बन गए। वहीं आईपीएल 2024 में केकेआर ने मात्र 2 मैचों में खेलने का मौका दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

करियर पर गौर करें तो राणा ने भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 2 टी20 खेले हैं। आईपीएल में 2016 से 2025 के बीच 118 मैचों में 20 अर्धशतकों की मदद से 2,853 रन बना चुके हैं। राणा की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स और दिल्ली टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें