IND vs NZ: Shreyas Iyer न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं, आई बड़ी अपडेट

Updated: Fri, Jan 09 2026 09:13 IST
Image Source: Google

IND vs NZ ODI: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए भारत की टीम में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल गई है। इस महीने की शुरूआत में बीसीसीआई ने इस सीरीज के लए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी और बताया था कि श्रेयस का खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।

विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी मैच फिटनेस प्रमाणित करने के बाद श्रेयस शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। वड़ोदरा में होने वाले पहले वनडे से दो दिन पहले।

इस सीरीज के लिए श्रेयस को भारतीय टीम का उप-कप्तान चुना गया है और इस मैच से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे मैच में कैच पकड़ने के दौरान स्प्लीन इंजरी हुई थी। मैच के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया थ। इस कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी बाहर हुए।

वनडे सीरीज से पहले मैच फिटनेस हासिल करने के लिए श्रेयस ने मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेले, जिसमें क्रमश: 82 और 45 रन की पारी खेली। चोटिल होकर शार्दुल ठाकुर होने के चलते इन दो मैचों में श्रेयस ने मुंबई की टीम की कप्तानी भी संभाली।

भारत की ज़्यादातर वनडे टीम 7 जनवरी को वडोदरा पहुंची। वडोदरा में रविवार को 15 साल से ज़्यादा समय बाद पहला पुरुषों का इंटरनेशनल मैच होगा। नए बने कोटंबी स्टेडियम में पहले ही वुमेंस प्रीमियर लीग और महिलाओं के इंटरनेशनल के वनडे मैच हो चुके हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें