Team India को लगा बड़ा झटका, IND vs NZ T20 सीरीज के इतने मैचों से बाहर हुए Tilak Varma

Updated: Thu, Jan 08 2026 21:29 IST
Tilak Varma

भारतीय टीम को बुधवार, 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) से पहले एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varam) चोटिल हो गए हैं जिसके कारण वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद BCCI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "भारत के बल्लेबाज तिलक वर्मा की बुधवार, 7 जनवरी को राजकोट में पेट की समस्या के लिए सर्जरी हुई। उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और शुक्रवार को वह वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले हैं। वह फिलहाल स्थिर हैं और अच्छी प्रगति कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे अपने बयान में कहा, "एक बार जब उनके लक्षण और घाव ठीक पूरी तरह ठीक हो जाएंगे तो तिलक शारीरिक प्रशिक्षण फिर से शुरू करेंगे और धीरे-धीरे कौशल-आधारित गतिविधियों में लौट आएंगे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। शेष दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता का आकलन प्रशिक्षण में वापसी और कौशल चरणों के दौरान उनकी प्रगति के आधार पर किया जाएगा।"

गौरतलब है कि 23 साल के तिलक वर्मा भारतीय टी20 टीम के अहम सदस्य हैं, जो कि अब तक देश के लिए 40 टी20 इंटरनेशनल की 37 इनिंग में लगभग 50 की औसत से 1183 रन बना चुके हैं। यही वज़ह है तिलक का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में अब टीम इंडिया के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वो जल्द ही अपनी फिटनेस हासिल करें और मैदान पर वापसी करें।

Also Read: Live Cricket Score

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (शुरुआती तीन मैचों से बाहर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें