Nadine de Klerk ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, WPL में ऐसा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क ने शुक्रवार (9 जनवरी) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में WPL 2026 के पहले मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।
क्लर्क ने अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन देकर…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क ने शुक्रवार (9 जनवरी) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में WPL 2026 के पहले मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।
क्लर्क ने अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, उन्होंने नैट साइवर ब्रंट, कप्तान हरमनप्रीत कौर, निकोला कैरी और संजीवन संजना को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया औऱ 44 गेदों में नाबाद 63 रन की की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े।
दूसरी बार ऐसा हुआ है जब WPL के एक मैच में किसी भी खिलाड़ी ने 4 या उससे ज्यादा विकेट या 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। इससे पहले 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली में हुए मैच में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 59 रन की पारी खेली थी और गेंदबाजी में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
गौरतलब है कि डी क्लर्क के इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर सीजन के पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हरा दिया।