Ruturaj Gaikwad ने 134 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास,माइकल बेवन का सबसे ज्यादा औसत का महारिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Thu, Jan 08 2026 14:40 IST
Image Source: Google

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने गुरुवार (8 जनवरी) को विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गोवा के खिलाफ जयपुर डॉक्टर सोनी स्टेडियम में हुए मैच में महाराष्ट्र के कप्तान गायकवाड़ ने 131 गेंदों में नाबाद 134 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी में उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।

गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए है। इस टूर्नामेंट में 57 पारियों में यह उनका 15वां शतक है। इस लिस्ट में उन्होंने अंकित बवाने की बराबरी की, जिनके नाम 94 पारियों में 15 शतक दर्ज हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक

15 - रुतुराज गायकवाड़ (57 पारी)*

15 - अंकित बवाने (94 पारियां)

13 - देवदत्त पडिक्कल (36 पारी)

13 - मयंक अग्रवाल (79 पारियां)

इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट ए क्रिकेट (कम से कम 50 पारी) में सबसे ज़्यादा औसत के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। इस पारी के बाद उनका औसत बढ़कर 58.83 हो गया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन (57.86) को पीछे छोड़ दिया है।

लिस्ट ए क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाजी औसत (कम से कम 50 पारी)

58.83 - ऋतुराज गायकवाड़

57.86 - माइकल बेवन

57.76 - सैम हैन

57.67-विराट कोहली

57.01- चेतेश्वर पुजारा

गायकवाड़ की यह पारी तब आई जब महाराष्ट्र ने अपने पहले 6 विकेट सिर्फ 52 रन के स्कोर पर ही गवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन तक लेकर गए हैं।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए गायकवाड़ को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें