Tilak Varma को लेकर आई बुरी खबर, अचानक की गई सर्जरी, न्यूजीलैंड T20I सीरीज में खेलना मुश्किल
India vs New Zealand T20I: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma surgery) न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो सकते हैं। खबरों के अनुसार बुधवार (7 जनवरी) को राजकोट में उनकी टेस्टिकुलर सर्जरी हुई और हालक स्थिर है।
तिलक मंगलवार को बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेले थे और माना जा रहा है उन्हें यह चोट मैच के दौरान नहीं आई। उन्हें मैच के बाद दर्द की शिकायत हुई और उन्हें तुरंत स्कैन के लिए के ले जाया गया और उसके बाद की प्रकिया का पालन किया गया। उम्मीद की जा रही है कि वह अगले कुछ दिनों में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिपोर्ट करेंगे। और उनके रिहैब और वापसी के लिए एक टाइमलाइन तब तय की जाएगी जब उनका असेसमेंट हो जाएगा, हालांकि इसमें तीन-चार हफ्ते लग सकते हैं।
तिलक की रिकवरी के समय के हिसाब से वह 7 फरवरी को मुंबई के में अमेरिका के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं। भारत के बाकी ग्रुप मैच नामीबिया (12 फरवरी), पाकिस्तान (15 फरवरी) और नीदरलैंड्स (18 फरवरी) के खिलाफ हैं।
दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल के समापन के बाद तिलक ने विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच में हैदराबाद की कप्तानी की थी। 3 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 109 रन बनाए थे और मंगलवार को बंगाल के खिलाफ 34 रन।
तिलक पिछले छह महीनों में भारत की टी-20 इंटरनेशनल टीम के अहम सदस्या रहे हैं और एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने पिछले साल 18 पारियों में 47.25 की औसत और 129.15 की स्ट्राईक रेट से 567 रन बनाए।
भारत को 21, 23, 25, 28 और 31 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच T20I मैच खेलने हैं और फिलहाल उनकी जगह किसी औऱ खिलाड़ी के नाम को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है। बता दें कि टीमें 31 जनवरी 2026 तक आईसीसी की मंजूरी के बिना अपनी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव कर सकती हैं।