वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल होने के लिए इन भारतीय खिलाड़ियों के बीच लगी है जबरदस्त होड़
साल 2019 में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के लिए सारी क्रिकेट टीमें अभी से तैयारी में जुट गयी है और वो चाहते हैं की वर्ल्ड कप के लिए उनके पास सबसे शानदार 15 खिलाड़ियों की टीम हो। इसी के मद्देनजर भारतीय टीम भी अपना कमर कस रही है और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। रोहित शर्मा की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS
इस वनडे सीरीज के बाद काफी हद तक भारतीय टीम का चेहरा 2019 वर्ल्ड कप के लिए साफ़ हो जाएगा। ऐसे में जानते हैं उन दावेदारों के नाम जिसको टीम में लेने के लिए चयन समिति को माथापच्ची करनी पर सकती है।
केएल राहुल - श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम को अगर विदेशी सरज़मी पर वर्ल्ड कप जीतना है तो उसे तेज उछाल वाली पिचों पर मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ उतरना होगा। भारतीय टीम की ओपेनिंग रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ लगभग फिक्स है लेकिन मिडिल आर्डर बल्लेबाजी एक ऐसी कड़ी है जहाँ भारतीय टीम को हमेशा परेशानी आयी है।
फ़िलहाल तीसरे स्थान पर कोहली खेलना पसंद करेंगे मगर चौथे स्थान को लेकर अभी भी भारतीय टीम असमंजस में है। वर्तमान की बात करे तो लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर इसके प्रबल दावेदार हैं। राहुल फ़िलहाल एक जादुई फॉर्म से गुजर रहे हैं तो वही अय्यर लिस्ट ए के मैचों में जम के रन बरसा रहे हैं। पिछले महीने बीते आईपीएल में दोनों का फॉर्म बेहद शानदार था। ऐसे में चयनकर्ताओं को टीम चयन के समय दुविधा हो सकती है।
सुरेश रैना - दिनेश कार्तिक
इस बात की चर्चा बहुत सालों से चली आ रही है की धोनी के साथ आखिरी ओवरों में मैच कौन फिनश करेगा। हालाँकि समय दर समय इसको लेकर टीम के बल्लेबाजी क्रम में बहुत बदलाव हुए लेकिन अभी तक कोई स्थायी सफलता नहीं मिली है।
फ़िलहाल भारत के पास अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक के रूप में दो अनुभवी खिलाड़ी हैं जो आखिर के ओवरों में धोनी के साथ मैच फिनिश करने की क्षमता रखते हैं। इस हालात में दोनों ही खिलाड़ी इस वनडे सीरीज में अपने बेहतर खेल से चयनकर्ताओं को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे।
यजुवेंद्र चहल -कुलदीप यादव -अक्षर पटेल
भारत के दो अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा बहुत दिनों से क्रिकेट के छोटे प्रारूप से बाहर हैं और उनकी जगह टीम में खेलने वाले कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और चहल ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
इस वनडे सीरीज में भारत के इन तीन युवा स्पिनरों के पास मौका होगा कि वो अपने अच्छे प्रदर्शन से आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करे।
Article by - Shubham Shah