वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने ENG vs IND Test में मारे सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में शामिल हैं दो भारतीय खिलाड़ी
Most Sixes In IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी शामिल हैं।
3. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टेस्ट टीम के नए उपकप्तान ऋषभ पंत मौजूद हैं जिन्होंने 12 मैचों की 21 इनिंग में 21 छक्के जड़ते हुए यहां अपनी जगह बनाई है। बता दें कि 27 वर्षीय ऋषभ पंत ने अब तक अपने देश के लिए 43 टेस्ट में कुल 73 छक्के ठोकने का कारनामा किया है।
2. इयान बॉथम (Ian Botham)
इस लिस्ट में इंग्लैंड के सिर्फ एक खिलाड़ी का नाम शामिल है जो कि कोई और नहीं, बल्कि इंग्लिश टीम के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम हैं। इस महान खिलाड़ी ने भारत के सामने 14 टेस्ट की 17 इनिंग में 24 छक्के ठोकते हुए इस लिस्ट में दूसरा पायदान हासिल किया है।
गौरतलब है कि इयान बॉथम इंग्लैंड के सबसे बड़े क्रिकेटरों में से एक हैं और उन्होंने अपने देश के लिए 102 टेस्ट की 161 पारियों में 621 चौके और 67 छक्के जड़ते हुए पूरे 5200 रन बनाए।
1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
शायद आपको यकीन ना हो, लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का महारिकॉर्ड एक 23 साल के भारतीय खिलाड़ी के नाम दर्ज है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के यंग टैलेंड यशस्वी जायसवाल की जिन्होंने इंग्लैंड के सामने महज़ 5 टेस्ट की 9 इनिंग में 26 छक्के ठोकते हुए इस खास लिस्ट में पहला पायदान हासिल किया है। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि 23 वर्षीय यशस्वी इंग्लैंड के सामने 89 का टेस्ट औसत रखते हैं और उन्होंने ऐसा करते हुए इंग्लिश टीम को 2 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी के साथ 9 इनिंग में 712 रन ठोके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि यशस्वी ने भारत के लिए सिर्फ 19 टेस्ट की 36 इनिंग में 4 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी के साथ लगभग 53 की औसत से 1798 रन बनाए हैं।