ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रहे नॉटआउट
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 45) ने एक बार फिर बताया है कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर क्यों कहा जाता है। धोनी ने भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 53) के साथ मिलकर पाल्लेकेले स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के मुंह से जीत छीनते हुए भारत को तीन विकेट से विजयी बनाया। इस बेहतरीन पारी के दौरान धोनी ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पर नॉटआउट पवेलियन लौटने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आइए हम आपको बताते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नॉटआउट रहने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में।
5. स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज स्टीव वॉ को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नॉटआउट रहने वाले खिलाड़ियों पांचवें नंबर पर हैं। स्टीव वॉ अपने पूरे करियर के दौरान 104 बार नॉटआउट रहे हैं। वह वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में 58 और टेस्ट क्रिकेट में 46 बार नॉट आउट रहे। PHOTOS: देखिए टीम इंडिया के क्रिकेटर उमेश यादव की हॉट वाइफ, हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने
4. चामिंडा वास
श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट पवेलियन लौटने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पूरे इंटरनेशनल करियर के दौरान वास 108 बार नॉटआउट रहे। टेस्ट में 35, वनडे में 72 और टी20 इंटरनेशनल मैच में 1 बार वास नॉटआउट पवेलियन लौटे। PHOTOS: देखिए टीम इंडिया के क्रिकेटर उमेश यादव की हॉट वाइफ, हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने
3. शॉन पोलाक
साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पोलाक अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 113 बार नॉटआउट पवेलियन लौटे। जिसमें 39 बार, वनडे में 72 बार और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट क्रिकेट में 2 बार विरोधी टीम के बल्लेबाज उन्हें रन आउट नही कर पाए थे।
2. मुथैया मुरलीधरन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले मुरलीधरन के नाम बल्लेबाजी का भी ये खास रिकॉर्ड दर्ज है। मुरली इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 119 बार नॉटआउट रहे हैं। टेस्ट में 56 और वनडे क्रिकेट में 63 बार नॉट मुरलीधरन नॉटआउट पवेलियन लौटे हैं।
1. महेंद्र सिंह धोनी
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में नॉटआउट 45 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट पवेलियन लौटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये 120वां मौका है जब धोनी को विपक्षी टीम के बल्लेबाज आउट नही कर पाए। धोनी 71 बार वनडे, 16 बार टेस्ट और 33 बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नॉट आउट होने का रिकॉर्ड है।