इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज
1 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इंग्लैंड के सरजमीं पर हो रही इस टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों और बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होगी।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। आइये जानते हैं भारत के तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के नाम।
वीनू मांकड़
इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड भारत के पूर्व ऑलराउंडर वीनू मांकड़ के नाम है। वीनू ने 6 फरवरी साल 1952 को चेन्नई टेस्ट में 108 रन देते हुए इंग्लैंड के कुल 12 विकेट चटकाए। वीनू ने पहली पारी में 8 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए।
आर आश्विन
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर आश्विन ने 8 दिसंबर साल 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 167 रन देते हुए मैच में कुल 12 विकेट हासिल किये। आश्विन ने पहली और दूसरी पारी में 6-6 विकेट हासिल किए।
लक्ष्मण शिवरामकृष्णन
भारत के स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने 28 नवंबर साल 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के मैदान पर पहली और दूसरी पारी में 6 -6 विकेट निकालते हुए मैच में कुल 12 विकेट हासिल किये।
रविंद्र जडेजा
भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 16 दिसंबर साल 2016 को चेन्नई टेस्ट के दौरान मैच में 154 रन देते हुए कुल 10 विकेट चटकाए। जडेजा ने पहली पारी में इंग्लैंड के 3 विकेट तो वही दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए।
सलीम दुरानी
भारत के आलराउंडर सलीम दुरानी ने 10 जनवरी साल 1962 को चेन्नई के मैदान पर खेले गए मैच में 177 रन देते हुए कुल 10 विकेट चटकाए। दुरानी ने पहले पारी में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट किया तो वही दूसरी पारी में 4 बल्लेबाजों को चलता किया।