श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, इस खतरनाक खिलाड़ी को मिला मौका

Updated: Sun, Apr 02 2017 13:07 IST

2 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन को शामिल किया गया है। इसके अलावा स्पिनर मेहेदी हसन और बाएं हाथ के स्पिनर सुजामुल इस्लाम को भी भी मौका मिला है। इन दोनों ने भी अब तक बांग्लादेश के लिए टी-20 मुकाबले नहीं खेले हैं।

20 साल के सैफुद्दीन अंडर 19 वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइन में पहुंचने वाली बांग्लादेशी टीम में शामिल थे। इसके अलावा हाल में हुए अंडर  13 एशियन क्रिकेट काउंसिल एमरजिंग टीम कप में भी उन्होंने बांग्लादेशी टीम का प्रतिनिध्तव किया था।

बांग्लादेश एतेहासिक जीत हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीड ड्रॉ करने में सफल रहा औऱ इसके बाद वन डे सीरीज में ड्रॉ पर ही खत्म हुई।श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच 4 अप्रैल को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम इस प्रकार है

मशर्रफ मोर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, महमदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन सिकत, मुस्तफ़ाझुर रहमान, टास्किन अहमद, सुब्बशीस रॉय, संजमुल इस्लाम, नूरुल हसन, मेहेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें