अश्विन ने शतक जड़कर किया खुलासा, इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तरह करना चाहते है बल्लेबाजी

Updated: Thu, Sep 19 2024 20:11 IST
Image Source: Google

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया। उन्होंने ना केवल आक्रामक अंदाज में शतक जड़ा बल्कि टीम को संकट से निकाला जो एक समय 144 के स्कोर पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा कि वो ऋषभ पंत की तरह बल्लेबाज़ी करना चाहते है। 

अश्विन ने रवि शास्त्री को बताया जब उन्होंने उनसे शतक के बारे में पूछा, "इस तरह की सतह पर, ऋषभ की तरह आक्रामक अंदाज से खेलना बेहतर है। यह चेन्नई की पुराने स्टाइल की सतह है जिसमें उछाल है। मुझे उछाल पर खेलना पसंद है। मैंने आज इसका लुत्फ उठाया। घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा खास होता है। यह एक ऐसा मैदान है जिसे मैं बेहद पसंद करता हूं। पिछली बार जब मैंने यहां शतक बनाया था, तब आप [रवि शास्त्री] कोच थे। यह वाकई खास लगता है। इससे मदद मिलती है कि मैं एक टी20 टूर्नामेंट खेलकर आ रहा हूं। मैंने बल्लेबाजी और शॉट खेलने पर काफी काम किया है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं। दिन के अंत पर अश्विन 102(112) रन और जडेजा 86(117) रन बनाकर नाबाद रहे। अश्विन ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं जड्डू ने भी 10 चौके और 2 छक्के जड़े। अश्विन और जडेजा ने 228 गेंदों में नाबाद 195 रन की साझेदारी निभाते हुए भारत को संकट से निकाला। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हसन महमूद ने अपने नाम किये। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें