बाउंड्री पर हुआ करिश्मा, रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर ने मिलकर पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Sun, Sep 15 2024 06:54 IST
CPL 2024

CPL 2024 का 15वां मुकाबला शनिवार, 14 सितंबर को बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) और त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के बीच केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में खेला गया था जहां रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) और जेसन होल्डर (Jason Holder) की जोड़ी ने मिलकर बाउंड्री पर करिश्माई किया और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये घटना त्रिनबागो नाइट राइडर्स की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। रॉयल्स के लिए ये ओवर केशव महाराज कर रहे थे। वहीं बल्लेबाज़ी पर निकोलस पूरन थे। पूरन ने 35 रन बना दिये थे और अब वो और भी ज्यादा तेजी से रन बनाने के मूड में थे। ऐसे में उन्होंने केशव महाराज के ओवर की चौथी बॉल पर लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेला।

निकोलस पूरन के बैट से ये शॉट निकलते देख एक समय ऐसा लगा कि उन्हें पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन रॉयल्स के कैप्टन रोवमैन पॉवेल ने ऐसा होने नहीं दिया। उन्होंने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए शानदार फील्डिंग की और बॉल को पकड़कर खुद बाउंड्री के बाहर जाने से पहले उसे अंदर फेंक दिया। इसी बीच गज़ब नजारा दिखा, क्योंकि पॉवेल के हाथ से निकली बॉल सीधा जेसन होल्डर के हाथ में गई। ऐसे ये कैच पूरा हुआ और रॉयल्स की टीम को निकोलस पूरन का बड़ा विकेट मिल गया। यही वजह है फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

TKR ने एक गेंद पहले जीता रोमांचक मैच

इस मुकाबले में नाइट राइडर्स के कैप्टन कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद रोवमैन पॉवेल (59) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 156 रन बनाए। इसके जवाब में बैटिंग करने आई त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआती अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने दो विकेट महज 11 रनों तक गंवा दिये।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लेकिन फिर यहां से गेम बदला। डेलेनो पेरिस (35), निकोलस पूरन (35), और कीसी कार्टी (32) ने अच्छा योगदान करके टीम को संभाला और फिर आखिरी में नाइट राइडर्स ने एक बॉल रहते लक्ष्य हासिल करके 2 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले के बाद रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे और नाइट राइडर्स की टीम तीसरे पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें