पिता जिम्बाब्वे के लिए और दो भाई इंग्लैंड के लिए खेले वर्ल्ड कप,अब तीसरा भाई इस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट

Updated: Mon, Sep 16 2024 08:35 IST
Image Source: Twitter

Ben Curran Zimbabwe: इंटरनेशनल क्रिकेट के भाईयों की कई जोड़ी रही है, जिन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से एक इंग्लैड के सैम कुरेन औऱ टॉम कुरेन भी हैं, जों इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के एक और भाई हैं, जिनका नाम है बेन करेन, वह भी आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड के लिए नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के लिए। बता दें कि बेन से छोटे सैम हैं और बड़े टॉम। 

बता दें कि इन तीनों के पिता केविन कुरेन ने जिम्बाब्वे के लिए इंटनरेशनल क्रिकेट खेला था। 1983 वर्ल्ड कप में खेले गए जिम्बाब्वे के पहले वनडे मैच का हिस्सा थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 11 वनडे खेले, जिसमें 287 रन बनाए औऱ 9 विकेट लिए। इसके बाद वह इंग्लैंड शिफ्ट हो गए, जहां नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए उनका शानदार काउंटी करियर रहा। इसके बाद वह साल 2000 में दोबारा जिम्बाब्वे शिफ्ट हुए नेशनल टीम को कोचिंग देने के लिए। 

2012 में केविन के निधन के बाद उनके तीनों बेटे इंग्लैंड शिफ्ट हो गए, जहां टॉम और सैम दोनों सालों तक सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेले। जिसके बाद दोनों इंग्लैंड टीम में शामिल हुए और दोनों भाईयों मे एक-एक वर्ल्ड कप भी जीता। 

बेन नॉर्थम्पटनशायर की टीम का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के लिए खेलते हुए प्रभावित किया।  नॉर्थम्प्टन में चार चाल खेलने के बाद वह वापस जिम्बाब्वे चले गए। जहां वह राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए योग्य हैं। बेन ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध भी बताया है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पिछले सीजन में उन्होंने जिम्बाब्वे की प्रीमियर फर्स्ट क्लास लीग - लोगन कप में 458 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल था। बेन ने 32 फर्स्ट क्लास मैच में 741 रन औऱ 30 टी-20 मैच में 575 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें