कोहली ने अंपायर के फैसला पर निकाला अपना गुस्सा, उसके बाद जो हुआ देखें इस वीडियो में

Updated: Thu, Jul 27 2017 19:21 IST
विराट कोहली ()

27 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम ने पहली पारी 10 विकेट पर 600 रन पर घोषित कर दी। जिसके जबाव में श्रीलंका के 5 विकेट 154 रन पर गिर गए हैं। श्रीलंका की टीम भारत से अभी भी 446 रन पीछे है। दूसरे दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में

भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाल का परफॉर्मेंस कर श्रीलंकाई पारी की आधी टीम को आउट कर दिया। भारत के तरफ से गेंदबाजों में शमी 2, उमेश यादव 1 और अश्विन ने 1 विकेट चटकाकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी है। इसके अलावा श्रीलंकाई पारी के दौरान कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। आगे क्लिक करके देँखें वीडियो►

 

हुआ ये कि जिस वक्त श्रीलंकाई पारी के 3 विकेट पर 144 रन बन गए थे तो और मैदान पर उपुल थारंगा और एंजेलो मैथ्यूस बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान 28वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने एंजेलो मैथ्यूस को खेलने से बिट कर दिया। जिसके बाद अश्विन ने एलबी डब्लू की अपील की लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया। जिसके बाद कोहली ने DRS लेने का फैसला किया लेकिन टीवी अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूस को आउट नहीं दिया। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

लेकिन टीवी रिप्ले में एंजेलो मैथ्यूस का मामला बिल्कुल बराबरी का था लेकिन टीवी अंपायर ने फैसला फील्ड अंपायर के पक्ष में सुनाया। इस फैसले से कोहली काफी परेशान दिखे और लग रहा था कि वो टी अंपायर के फैसले से खुश नहीं हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

वैसे एंजेलो मैथ्यूस ने इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की और 54 रन बनाकर नॉट आउट हैं। एंजेलो मैथ्यूस के अलावा दिलरुवान परेरा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। देखिए वीडियो कैसे कोहली ने अंपायर के फैसला पर निकाला अपना गुस्सा, उसके बाद जो हुआ देखें इस वीडियो में►

 

देखें इस वीडियो में ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें