महाराष्ट्र में पानी की समस्या को लेकर विनोद कांबली ने सचिन से मांगा जबाव
14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र में पानी की समस्या को देखते हुए बुधवार को 30 अप्रैल के बाद होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 मैचों को महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। अदालत ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है क्योंकि अदालत ने एक बयान में कहा कि वह राज्य में फैली सूखे की बुरी स्थिति को नजरअंदाज नहीं कर सकती।
जिसके कारण सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई है कि क्या ऐसा करने करने से सच्ची में मुंबई में जो पानी कि जो किल्लत है वो कम हो जाएगी।
लेकिन विनोद कांबली ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर हवा देतें हुए एक नया पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने अपने पुराने दोस्त सचिन तेंदुलकर के बारे में लिखा है कि इस मुद्दे पर जो सबसे सटीक उत्तर दे सकता है वो कोई नहीं भारत रत्न एसआरटी हैं।
विनोद कांबली का ट्वीटः
अपने ट्वीटर अकाउंट पर ऐसा लिखकर विनोद कांबली ने फिर से खबरो में बन गए हैं। उनके इस ट्वीट से लगता है कि अपने दोस्त सचिन को अपने साथ विवादों में घसीटना चाहते हैं।
आपको याद हो कि पिछले दिनों कांबली ने एक दोस्तीयारी वाले ऐसे ट्वीट को टैग करके उसपर कैप्शन लिखा था कि “ये बात गलत है।“ उस ट्वीट में यह कहा गया था कि यदि कोई व्यक्ति 7साल से ज्यादा आपसे दोस्ती निभा रहा हो तो समझ लेना चाहिए कि ये दोस्ती लाइफ टाइम तक आपके साथ रहेगी।
लेकिन इस ट्वीट को कांबली ने गलत कहकर एक तरह से सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा था।
कांबली का विवाद वाला ट्वीट-
लेकिन जब मीडिया में ये खबर बन गई तो कांबली ने फिर से ट्वीट कर इस बात को खारिज करते हुए लिखा था। जिसमें वो कह रहे थे कि ऐसी अटकलें ना लगाई जाए, सचिन और मैं हमेशा से दोस्त हैं और रहेगें।
सचिन से दोस्ती है वाला ट्वीट-
गौरतलब है कि कांबली ने कई बार ऐसे बयान भी दिए हैं जिसमें ये कहा गया है कि सचिन ने कभी मेरे साथ दोस्ती नहीं निभाई है, बड़े मंच पर सचिन ने कभी मेरा नाम नहीं लिया है। आपको बता दें कि ये ईशारा सचिन के रिटायरमेंट स्पिच को लेकर था। सचिन ने अपने रिटायरमेंट स्पिच में अपने सभी दोस्तों के नाम लिए थाे लेकिन विनोद कांबली के नाम को नहीं लिया था।