विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

24 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही कर पाए हैं। 

जोहनसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में 10 बनाते ही कोहली ने इस टेस्ट सीरीज में अपने 200 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले एशिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही किया है। तेंदुलकर ने साल 1996 में साउथ अफ्रीका दौरे पर बतौर कप्तान 200 से ज्यादा रन बनाए थे। 

 

इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और केएल राहुल (0) और मुरली विजय (7) 12 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग में दो बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा के स्थान पर अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है, वहीं स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को एकादश में जगह मिली है। 

साउथ अफ्रीका का अंतिम एकादश में केवल एक बदलाव हुआ है। केशव महाराज के स्तान पर एंडिले फेहुलक्वायो को शामिल किया गया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें