कोहली और आजम, तेंदुलकर की तरह ही सीधी लाइन में खेलते हैं : बिशॉप

Updated: Sun, Aug 09 2020 14:33 IST

CRICKETNMORE, AUG 9: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ईयान बिशॉप ने कहा है कि पाकिस्तान के बाबर आजम और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सीधी लाइन में खेलते हैं जो उन्हें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं। बिशॉप ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पॉमी मांग्बा से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "कोहली, आजम जब सीधी लाइन में खेलते हैं तो आपको सचिन की याद आती है।"

बिशॉप ने कहा, "मैंने जितने बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है उनमें से मैं उन्हें महान बल्लेबाज इसलिए कहता हूं क्योंकि वह सीधी लाइन में खेलते थे और यह दोनों (कोहली और आजम) भी इसी तरह खेलते हैं।"

हालिया दौर में कोहली और आजम के बीच तुलना की जाने लगी है। बाबर टी-20 में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और इसी प्रारूप में कोहली नंबर-10 के स्थान पर हैं।

कोहली हालांकि वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं जहां आजम तीसरे स्थान पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में कोहली दूसरे और आजम छठे स्थान पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें