विराट कोहली ने की एबी डी विलियर्स की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

Updated: Sat, Feb 10 2018 18:20 IST

10 फरवरी (CRICKETNMORE)। रनमशीन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। कोहली साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 350 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। 

कोहली इस सीरीज के पहले तीन वनडे मैचों में दो शानदार शतकों की बदौलत 318 रन बनाए थे। चौथे वनडे में उन्होंने खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। इस के साथ ही इस सीरीज में उनके 350 से ज्यादा रन बन गए हैं। वह साउथ अफ्रीका में एक द्विपक्षीय सीरीज में ये आंकड़ा छूने वाले दूसरे कप्तान हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

उनसे पहले बतौर वनडे कप्तान एबी डी विलियर्स ने ही साउथ अफ्रीका में खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में 350 रन से ज्यादा रन बनाए हैं। डी विलियर्स ने साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में ये कारनामा किया था। 

बता दें कि पिछले वनडे में कोहली ने नाबाद 160 रन की पारी खेली थी, जो साउथ अफ्रीका सरजमीं पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें