विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में बना सकते हैं ये 4 रिकॉर्ड, धोनी,द्रविड़ को छोड़ेगे पीछे

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

13 फऱवरी, (CRICKETNMORE)। चौथे वनडे में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में मंगलवार को यहां होने वाले पांचवें वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार इस टीम के खिलाफ उसके घर में कोई द्वीपक्षीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाना चाहेगी। इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली के के पास भी 4 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं... 

#1. भारत ने साउथ अफ्रीका में कभी कोई सीरीज नहीं जीती है और अगर टीम इंडिया पांचवां वनडे जीत लेती है तो ये साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज जीत होगी। विराट कोहली टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में कोई द्विपक्षीय सीरीज जीताने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। 

#2. टीम इंडिया ने पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर अब तक कुल 5 मैच खेले हैं औऱ सब में उसे हार मिली है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

#3. रनमशीन विराट कोहली अब तक खेले गए 4 वनडे मैचों मे दो शतक लगा चुके हैं। अगर वह पांचवें वनडे में एक और शतक लगा लेते हैं तो वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह एबी डी विलियर्स (13 विकेट) की बराबरी करेंगे। इस मामले में पहले स्थान पर रिकी पोटिंग हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 22 शतक बनाए हैं।

#4.  अगर कप्तान विराट कोहली (16 कैच) पांचवें वनडे में दो कैच पकड़ लेते हैं तो वह भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस समय ग्रीम स्मिथ (19 कैच) और राहुल द्रविड़ (17 कैच) उनसे आगे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें