कोहली ने बनाया विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jun 15 2017 21:41 IST
Virat Kohli fastest to complete 800 ODI runs, breaks AB de Villiers record ()

15 जून, बर्मिघम (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ 88 रन पूरे किए बनाए वैसे ही कोहली ने अपने वनडे करियर में 8000 रन पूरे कर लिए । इसके साथ ही वह उन्होंने वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने केवल 175 पारी में 8000 वनडे रन पूरे कर लिए।  

गौरतलब है कि ऐसा कर कोहली ने डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। डिविलियर्स ने 182 पारियों में 8000 रन बनाए थे।  विराट कोहली के अलावा गांगुली ने 200 पारी में 8000 रन पूरे किए थे। 

आपको बता दें विराट कोहली ने अपने 8000 वनडे करियर रन बनानें में 42 पचास और 16 शतक जमाए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे तेज 8000 वन डे रन बनाने वाले खिलाड़ी

 

सबसे तेज 8000 वन डे रन बनाने वाले खिलाड़ी

नंबर खिलाड़ी मैच पारियां
1 विराट कोहली(भारत) 183 175
2 एबी डी विलियर्स (साउथ अफ्रीका) 190 182
3 सौरव गांगुली (भारत) 208 200
4 सचिन तेंदुलकर (भारत) 217 210
5 ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 216 211
6 एमएस धोनी (भारत) 243 214
7 सईद अनवर (पाकिस्तान) 221 218
8 डेस्मंड हेन्स (वेस्टइंडीज 220 219
9 रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 225 220
10 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 226 221

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें