OMG: विराट कोहली ने साल 2016 में की इतने करोड़ की कमाई, जानकर खुली रह जाएंगी आखें

Updated: Thu, Jun 08 2017 12:58 IST

8 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स मैगजीन द्वारा जारी दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाडियों की लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बने हैं। 

फोर्ब्स द्वारा जारी इस लिस्ट में विराट कोहली 89वें नंबर पर हैं। फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में नंबर पर 1 हैं। 

इसके मुताबिक कोहली की कुल कमाई 22 मिलियन डॉलर यानी करीब 141 करोड़ रूपए बताई गई है। जिसमें उन्हें 3 मिलियन डॉलर की कमाई सैलेरी और पुरस्कारों और 19 मिलियन डॉलर की कमाई विज्ञापन आदि से हुई है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

कोहली की तारीफ करते हुए फोर्ब्स ने कहा " सुपरस्टार खिलाड़ी की तुलना अच्छे कारणों के चलते अभी से महान खिलाड़ी  सचिन तेंदुलकर से होने लगी है।

इसमें कहा गया है कि साल 2015 के बाद कोहली लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं। उन्हें 2015 में भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और वह ये पद पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बने।

मैग्जीन के मुताबिक क्रिकेट के नए नए किंग कोहली ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मैच फीस और सैलेरी से 10 लाख डॉलर कमाए और और आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें आरसीबी की तरफ से 23 लाख डॉलर सैलेरी मिली। कोहली की ज्यादातर कमाई विज्ञापन और उनके करारों से आती है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इस लिस्ट में टॉप करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने की पिछले साल की कमाई 93 मिलियन डॉलर यानी करीब 600 करोड़ रूपए की कमाई की है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें